फिरोजाबाद : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान हो चुका है, तीसरा चरण आते आते मौसम का मिजाज गर्म होने के साथ राजनीतिक तपिश भी बढ़ चुकी है। गुरुवार को फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करते समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण आते आते भारतीय जनता पार्टी की भाप निकल जायेगी। उन्‍होंने कहा कि अब तक सब जान चुके हैं कि पहले और दूसरे चरण में ही हमने शतक मार लिया है। ये देख दूसरों की हवा निकल गई है।

फिरोजाबाद में गुरुवार दोपहर करीब 12.15 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में पांच साल तक युवा बेरोजगार रहा। यदि भाजपा फिर से आ गई तो पांच साल और घर पर बैठना पड़ेगा। सपा की सरकार बनेगी तो रोजगार मिलेगा। अखिलेश बोले चौथे चरण के बाद सपा की सरकार बन जाएगी। बीजेपी से बड़ा कोई झूठा नही है। याद है, इन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चलेगा। सरकार आयी तो हवाई जहाज क्‍या एयरपोर्ट और बंदरगाह तक बेच दिए। 28 बैंकों का 23 हजार करोड़ लेकर लोग भाग गए। भागने वाले कहां के थे, जबाब में जनता बोली, गुजरात के।

अखिलेश बोले, मैंने लिया है अन्‍न संकल्‍प

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी भाईचारे को ख़त्म कर रही है, में लाल पोटली लेकर चलता हूं, इसमे अन्न है, मैने अन्न संकल्प लिया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपाई कान पकड़कर सात सौ बार उठक बैठक लगाएंगे तो भी किसान माफ् नही करेंगे। फ़िरोज़ाबाद का नाम पूरे देश दुनिया में है। लेकिन यहां मजदूरों को हक़ नही मिलता। गर्मी निकलवाने वाले ठंडे पड़ गए हैं। अखिलेश ने जनता से कहा कि बोले हमें जिताओगे या नही। पानी हम ले आये हैं, बिजली वाली बात तो पता चल ही गयी है।

नोटबंदी करने वालों की कर दो वोट बंदी

बाबा जी तो बिजली के कारखाने का नाम भी नही जानते। सपा ने जब से 300 यूनिट बिजली फ्री की वादा किया है, भाजपा का फ्यूज उड़ गया है। नोट बंदी करने वालों की वोट बंदी करोगे या नहीं। जनसभा को प्रो. रामगोपाल यादव ने भी संबोधित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *