BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
संवाददाता विकास आर्य
बदायूं /पूर्व ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के बगरैन पहुंचने पर जिला पंचायत समिति के प्रसाशक चुने जाने पर धीरज सक्सेना एवं नवनियुक्ति मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सेना का बगरैन आगमन पर उनका विक्रान्त सक्सेना के आवास पर ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया । कहा कि भाजपा ने मुझे जिला पंचायत का प्रसाशक चुनकर आपकी सेवा में भेजा है। आप लोगो की सेवा में सदैव तत्पर रहूँगा। इस अवसर पर सचिन जौहरी अरुण शेखर सक्सेना,मोनू महाजन, प्रभात सक्सेना,विक्रान्त सक्सेना ,गुलहसन,दिलशाद, नजाकत अली,आर के वर्मा,विपिन कुमार,शैलेन्द्र सिंह, ऋषिपाल सिंह के साथ पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।