बागपत । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को बागपत में कई कार्यों और अस्पतालों का निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वर्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले चार साल से विकास कार्य की पथ पर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 साल व प्रदेश सरकार के 4 साल के कार्यकाल में बागपत में विकास हुआ है। बागपत में पहले नाम था काम नहीं। मुख्यमंत्री ने बागपत में हुए विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि आगे आने वाले समय में बागपत में और तेजी से विकास कार्य होंगे।
उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने कहा कि साढ़े चार साल में बागपत ने बहुत विकास किया है। यहां के नौजवान अच्छा स्थान बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। बागपत दौरे के दौरान सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में लगभग 11.00 बजे उतरा। जिसके बाद वे यहां से सीधा जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां इन्होंने पूरी जांच पड़ताल की। उन्होंने चिकित्सकों से बात भी की इसके अलावां उन्होंने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पूरी तैयारी करनी होगी। साथ ही इन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है।
सिसाना गांव में परिवार से की मुलाकात
दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सिसाना गांव पहुंचे जहां उन्होंने एक परिवार से मुलाकात की और उनकी सराहना की। प्रवीन चौहान का ऑक्सीजन प्लांट है, जिन्होंने कोरोना के पीक टाइम पर ऑक्सीजन की सप्लाई बंद नहीं की और जरूरतमंदों की मदद की थी। इनके परिवार के दो सदस्यों की भी कोरोना से मौत हो गई थी। लेकिन फिर भी इन्होंने लोगों की मदद की। सीएम ने इनकी सराहना कर साथ में तस्वीरें खिचवाईं।
अधिकारियों से की बैठक
बैठक के दौरान सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सभी को तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट का काम जल्द शुरू किया जाए। साथ ही बागपत के विकास को लेकर भी काम में तेजी लाई जाए।