प्रतापगढ़, एजेंसी : भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा विचारों की पार्टी है। जनता के विकास की चर्चा सिर्फ भाजपा करती है। यही दल कह सकता है कि जो कहा था वह कर के दिया। जनता की उंगली में बहुत ताकत है। 2017 में आप ने ही ताकत दी थी तभी विनोद सोनकर और संगमलाल गुप्ता ने आप के योगदान से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटवाया। सपा ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, कांग्रेस ने मंदिर के मुद्दे को लटकया था। अब वह खुद लटके और भटके पड़े हैं। बोले कि यदि आप ने अपनी उंगली से कमल को चुना तो मोदीजी ने कोर्ट के फैसले की मदद से राम मंदिर निर्माण शुरू कराया। तीन तलाक जैसे काले कानून को भाजपा ने समाप्त कराया। खास बात यह कि मुस्लिम देशों में तीन तलाक जैसा काला कानून नहीं था, पर भारत में था। उसे खत्म कराया भाजपा ने।

बोले नड्डा, भाजपा ने नारी सशक्‍तीकरण का कार्य किया

कोरोना के दौरान केंद्र सरकार ने तीन महीने तक 500 रुपये दिए। राशन भी दिया। योगी जी का चना, नमक और तेल भी मिल रहा है। यह डबल इंजन है। दोगुना मिल रहा है। अब तक एक करोड़ छप्पन लाल घर बने हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले इन घरों का मालिक महिला होगी। यह नारीशक्तिकरण का कार्य है।

नड्डा ने कहा कि प्रतापगढ़ में भी सैकड़ों गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी। अब सभी गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। 50 करोड़ लोगों को गोल्डेन कार्ड दिया गया। केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार लगातार विकास में जुटी है। सड़कों को बेहतर किया जा रहा है, अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।

भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा- अखिलेश यादव विकास नहीं विनाश कर सकते हैं

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बोले कि भाजपा विकास की चैंपियन पार्टी है। परिवार का विकास करने वाले अखिलेश यादव अब चुनाव में यूपी के विकास की बात करने लगे हैं। ये सिर्फ विनाश कर सकते हैं। अखिलेश की सरकार में सिर्फ और सिर्फ दंगे हुए। दो सौ से अधिक दंगे हुए और कोर्ट को तल्‍ख टिप्‍पणी करनी पड़ी। यूपी में योगी ने जब से सरकार संभाली यहां के हालात बदल गए। पलायन करने वाले घरों को लौटे, कानून-व्‍यवस्‍था बेहतर हुई। सपा की सरकार में जुर्म भी वही था, कानून भी वही था लेकिन आजम, मुख्‍तार और अतीक जैसे माफिया दनदनाते थे लेकिन योगी के आते ही ये सभी जेल में गिल्‍ली डंडा खेल रहे हैं। अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश और देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में हुए बम ब्‍लास्‍ट में शामिल रहे इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों के केस सपा की सरकार ने वापस लिया जिसपर हाईकोर्ट ने भी आपत्ति की थी। क्‍या ऐसे संविधान की रक्षा की थी अखिलेश ने, दरअसल अखिलेश आतंकवादियों की रक्षा की शपथ अखिलेश ने लिया था।

बोले नड्डा- कांग्रेस राष्‍ट्रीय नहीं, भाई-बहन की पार्टी, डफली बजाने का काम करती है

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस भाई बहन की पार्टी है जो डफली बजाने का काम करती है। कांग्रेस अब न तो राष्ट्रीय रह गई है और न ही भारतीय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *