कासगंज (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत 02 मई को होने वाली मतगणना को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विकास खण्ड कासगंज की मतगणना श्रीगणेश इंटर कालेज, सोरों रोड, कासगंज में, विकास खण्ड सोरों की मतगणना संत तुलसीदास म्यूनिसिपल इण्टर कालेज सोरों में, विकास खण्ड अमांपुर की मतगणना श्री राजवीर सिंह मैमोरियल महाविद्यालय अमांपुर में, विकास खण्ड सहावर की मतगणना एम0एम0आई0टी0 राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज याकूतगंज सहावर में, विकास खण्ड पटियाली की मतगणना चै0 श्रीराम यादव पीजी कालेज नरदौली बाईपास रोड पटियाली में, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की मतगणना पी0जी0कालेज गंजडुण्डवारा में तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा की मतगणना महताब राय उ0मा0 विद्यालय, सिकहरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न कराई जायेगी।
अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने उक्त समस्त मतगणना स्थलों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों को आदेश दिये हैं कि 02 मई को होने वाली मतगणना जिन कक्षों, स्थानों पर होगी, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे मतगणना समाप्ति तक प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिये। यदि कोई भी सीसीटीवी कैमरा खराब है तो तत्काल उसे ठीक कराकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी द्वारा किसी भी समय भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चैक किया जा सकता है।