सम्भल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्भल में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने यानी भाजपा प्रत्याशी को कृष्ण वंश की परंपरा का बताते हुए विरोधियों को कंस वंश की परंपरा का बताया। कहा सम्भल में यदुवंश की दो धाराएं चल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी अजीत कुमार उर्फ राजू यादव कृष्ण वंश की परंपरा के हैं। जबकि दूसरे कंस परंपरा के हैं। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दूसरी सरकारों ने प्रदेश में गुंडागर्दी की अव्यवस्था दी। जबकि भजपा सरकार ने 2017 से प्रदेश में सुशासन दिया। सबका साथ सबका विकास करने का काम किया।
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट की चोट से दंगाइयों और पेशेवर अपराधियों को सबक सिखाने का काम करें। पहले चरण की 58 सीटों पर भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है। उत्साह के चलते यह मतदान 70 फीसद से अधिक होगा, जो भाजपा के पक्ष में जा रहा है। पिछली सरकारों में सम्भल की अपेक्षा कैसे होती थी, इसका प्रमाण हम दे रहे हैं। बसपा की सरकार में प्रदेश के अंदर चीनी मिल बेची जा रही थीं। सपा सरकार में गन्ना किसानों का दो हजार करोड़ का भुगतान हुआ था जबकि भाजपा सरकार में यह भुगतान दोगुना होकर 4600 करोड़ का हुआ है। डबल इंजन की सरकार ने गन्ना किसानों को दोगुना भुगतान दिया है।
2012 में सपा सरकार ने पहला निर्णय अयोध्या के मंदिर में हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लेने का किया था। हमारी सरकार ने 2017 में किसानों की कर्ज माफी का निर्णय लिया। सम्भल जिले के 65 हजार किसानों का ऋण माफ हुआ। हम गो भक्त हैं। गाय को कटने नहीं देंगे और किसानों की फसलों को बर्बाद भी नहीं होने देंगे। कसम खाई है कृष्ण के भक्त हैं गोमाता को कटने नहीं देंगे। गोशालाओं की संख्याओं को दोगुना किया जाएगा, जो गाय को पालेगा उस घर को एक हजार रुपये प्रति माह सरकार देने का काम करेगी। अवैध बूचड़खाना नहीं चलने देंगे गोहत्या नहीं होने देंगे।
कोरोना की जांच फ्री में हुई, फ्री में उपचार हुआ और फ्री में वैक्सीन लगी। यह देश की लड़ाई है वैक्सीन देकर हमने कोरोना जैसी महामारी को समाप्त करने का हरसंभव प्रयास किया है। डबल इंजन की सरकार गरीबों को फ्री में एक महीने में दो बार राशन दे रही है, 2017 से पहले बिजली आती नहीं थी। अब जाती नहीं है। 2017 से पहले दो वक्त राशन नहीं मिलता था। सपा में हाथी का पेट कभी नहीं भरता। इत्र वाली सीसी से विकास होगा क्या, दंगे नहीं हो रहे हैं कर्फ्यू नहीं लग रहा है। कावड़ यात्रा नहीं रुक रही है। अब कावड़ यात्रा रोकने वाले जेल में है, प्रत्येक रोड पर कावड़ यात्रा के दौरान बम बम भोले के जयकारे गूंजे जाते हैं शिवभक्त खूब जयकारा लगाते हैं कर्फ्यू नहीं लगता है।
पिछली सरकार ने कावड़ यात्रा रोक दी थी, बसपा सरकार में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी, हमारी सरकार में अब प्रत्येक थाने में और प्रत्येक जेल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। पहले की सरकार में महोत्सव के नाम पर क्या होता था सैफई पर निशाना साधा, अयोध्या के कार्यक्रम होते हैं काशी के कार्यक्रम होते हैं मथुरा में कार्यक्रम होते हैं देव दीपावली के कार्यक्रम होते हैं। आज विकास प्रत्येक घर पर हो रहा है लेकिन पिछली सरकारों में कुछ खास लोगों का विकास हुआ गरीबों का विकास नहीं हुआ अमीरों का विकास हुआ गरीबों को शौचालय नहीं मिले अमीरों को शौचालय मिले गरीबों का फ्री में उपचार नहीं हुआ अमीरों का हुआ।