सम्वाददाता द्वारा
अलीगढ़ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा हमारे लोगों को सम्मान मिले तो सपा में प्रसपा का विलय हो सकता है। सपा राष्ट्रीय पार्टी है, इसमें शामिल होने के रास्ते हमारे लिए खुले हुए हैं। परिवर्तन रथ यात्रा के साथ अलीगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि राजनीति में संभावनाएं और सम्मान के रास्ते खुले रहने चाहिए। परिवारवाद की राजनीति पर उन्होंने कहा, किसान का बेटा किसान होता है, मैं और नेताजी संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंचे, अखिलेश का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कोई लड़का चुनाव लड़कर, मेहनत कर राजनीति में आता है तो परिवारवाद कहना गलत है। उन्होंने कहा कि नेताजी से हमने त्याग और संघर्ष सीखा है। परिवार और पार्टी में नेताजी की बात हर कोई मानता है, हम भी मानते हैं। जिन्ना के सवाल पर शिवपाल ने कहा मैं किसी जिन्नाा को नहीं जानता, मैं तो अशफाक उल्ला खां, अब्दुल हमीद और डा एपीजे कलाम को जानता हूं। जिसने जिन्ना की तारीफ की आप उससे सवाल पूछें।
सरकारी की नीतियों की आलोचना की
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकर केवल पूंजीपतियों का लाभ देख रही है। कानून व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। युवा वर्ग परेशान है, उसे नौकरी नहीं मिल रही। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। फिर सरकार दावा कर रही है कि देश और प्रदेश प्रगति कर रहा है। सड़कें खराब हैं। अलीगढ़ की कोई ऐसी सड़क नहीं, जहां गड्ढे न हों। प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए हर सीट पर प्रसपा प्रत्याशी उतारेगी। प्रसपा की सरकार बनी तो स्नातक कर चुके युवाओं को पांच-पांच लाख रुपये रोजगार खोलने के लिए दिए जाएंगे, नौकरियां मिलेंगी। ग्रामीणों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व 300 यूनिट फ्री दी जाएगी।
मैं किसी जिन्ना को नहीं जानता
जब शिवपाल से येे पूछा गया कि आपके भतीजे अखिलेश यादव ने आजादी में जिन्ना के योगदान को लेकर तारीफ की, इस पर आपका क्या कहना है। इस पर शिवपाल ने कहा मैंं किसी जिन्ना को नहीं जानता, मैं तो अशफाक उल्ला खां, अब्दुल हमीन और डा एपीजे कलाम को जानता हूं। जिसने जिन्ना की तारीफ की आप उसी से सवाल करें। वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रक्षपाल, महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।