लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का ‘मैं आ रहा हूं’ का मतलब उत्तर प्रदेश में फिर लूट, अपहरण, अराजकता, गुंडागर्दी और दंगाइयों को फिर से प्रोत्साहन देना है।
भाजपा के समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह संभव नहीं है क्योंकि अब प्रदेश बदल चुका है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो पहला काम किसानों की कर्जमाफी और बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाने का काम किया था। लेकिन 2012 में जब सपा की सरकार बनी तो पहला काम रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकी का मुकदमा वापस लेने का हुआ था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में कानून का राज है। प्रदेश की जनता का विकास हो रहा है। सपा-बसपा शासन काल में एक परिवार के विकास को ही प्रदेश का विकास माना जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *