शामली, एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर में करीब दो बजे शामली पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला अस्‍पताल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हम तीसरी लहर पर नियंत्रण कर चुके हैं। यह वायरस सामान्य वायरल बनकर रह गया है। महामारी रोकने में हेल्थ वर्कर और वैक्सीनेशन का बहुत योगदान रहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना से भागने व डरने की आवश्‍यकता नहीं बल्कि सावधानी और गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है। सार्वजनि‍क स्‍थानों पर जाएं तो मास्‍क जरूर लगाएं। जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं ली है वह तत्‍काल लगवा लें।

लगता है पहले ही शिमला बनाना पड़ेगा

शामली में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यागी ने कहा कि मैंने तो कहा था मई जून की गर्मी में शिमला बनाएंगे, लेकिन दो दिन से लग रहा है कि पहले ही शिमला बनाना पड़ेगा। कहा कि पांच साल पहले दुनिया की नजर कांधला कैराना पर पड़ी। हमने हर बहन बेटी को सुरक्षा की। हमने जो कहा करके दिखाया। सरकार आई तो सिर उठाने वाले माफिया, अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने लगे। पिछली सरकार में न किसान सुरक्षित था न व्यापारी। कहा कि पहले चाचा भतीजा के कारण नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था। मैंने छठी क्लास की लड़की से पूछा कि क्‍या अब डर लगता है तो उसने कहा कि अब तो हमारी सरकार है अब डर कैसा। मैं आज आपसे यह कहने आया हूं कि सुरक्षा के लिए कानून का राज होना जरूरी है। यदि पहली सरकारें सुरक्षा करतीं तो न दंगा होता और न ही पलायन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *