शाहजहांपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को रोड कनेक्टिविटी का एक और बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने 36,230 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे लम्बे 594 किमी के गंगा एक्सप्रेसवे का शाहजहांपुर में रिमोट की बटन दबाकर शिलान्यास किया। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोडग़े। इसमें शाहजहांपुर के जलालाबाद में साढ़े तीन किलोमीटर की एयर स्ट्रिप भी बनाई जा रही है, जिसकर फाइटर प्लेन भी लैंड कर सकेंगे। इससे पहले उन्होंने यहां पर गंगा एक्सप्रेस के प्रारूप की प्रदर्शनी को भी देखा।

गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजा के रेलवे मैदान पर जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन कुर्बान करने वालों को नमन करने के साथ ही कहा कि देश के विकास के लिए दिन-रात एक कर के, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था उसे पूरा करके कार्यांजलि दे सकते हैं। संयोग से कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है, भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों का हम सब पर कर्ज है जो हम कभी नहीं चुका सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक से दूसरे शहर में जाने के लिए अब आपको उतना समय नहीं लगेगा जितना समय पहले लगता था। आपका समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा। आप समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत है, जितने दमदार काम की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार वो करने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति-प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।

सोतीगंज बाजार का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ में एक बाजार है सोतीगंज चोरी की गाड़ियों की कटाई यहां होती थी। इसको रोकने की किसी को हिम्मत नहीं थी लेकिन इसे रोकने का योगी जी ने किया है। जिनको माफिया का साथ पसंद हैं वो माफिया की ही बात करेंगे। हम उनकी बात करेंगे जिन्होंने तप त्याग से इस देश को बनाया है। देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पण करने वालों को उचित स्थान दिलाना हमारा उद्देश्य है। इसी कड़ी में शाहजहांपुर में संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। इससे राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती रहेगी। पूर्व हो पश्चिम अवध हो या बुंदेलखंड, यूपी के सभी कोनों का विकास करने का काम जारी रहेगा। इसी के साथ पीएम ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपनी वाणी को विराम दिया।

कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश के विकास और विरासत दोनों से है तकलीफ- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत और विकास दोनों से दिक्कत है। इन लोगों को बाबा विश्वनाथ का धाम बनने से, राम मंदिर से, गंगा जी की सफाई से दिक्कत है। यही लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, भारतीय वैज्ञानिकों की कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं। सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है तो क्या परिणाम आते हैं ये यूपी ने बीते कुछ सालों में अनुभव किया है। पहले लोग कहते थे कि दीया बरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। ये कट्टा चला गया और इसे जाना ही था। बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे उनका स्कूल जाना भी मुश्किल था। व्यापारी कारोबारी सुबह निकलता था तो परिवार को चिंता होती थी, कब कहां दंगा हो जाए आगजनी हो जाए कोई नहीं कह सकता था। पीएम ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद हमें दिन-रात काम करने की प्रेरणा देते हैं। पहले कई गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थीं। योगी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में स्थिति को बदलने के लिए बहुत परिश्रम किया है। आज जब माफिया पर बुलडोजर पर चलता है तो दर्द उसको पालने-पोसने वालों को होता है। तभी आज पूरे यूपी की जनता कह रही है यूपी+योगी बहुत है उपयोगी।

हमारी नीतियों से छोटे किसानों को लाभ- पीएम

पीएम ने आगे कहा कि पहले यहां रात में इमरजेंसी की जरूरत होती थी तो हरदोई शाहजहांपुर के लोगों को लखनऊ कानपुर दिल्ली भागना पड़ता था। यहां अस्पताल भी नहीं थे और सड़कें भी नहीं थीं। लेकिन अब यहां मेडिकल कॉलेज भी हैं, सड़कें भी हैं। ऐसे ही होता है दमदार काम, ईमानदार काम। जो भी समाज में पीछे हैं पिछड़ा हुआ है उसे सशक्त करना विकास का लाभ उस तक पहुंचाना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। यही भावना हमारी किसानों से जुड़ी नीति में भी दिखती है। बीज से बाजार तक की जो नीति हमने बनाई है वो छोटे किसानों को देखकर बनाई है। पीएम सम्मान निधि के तहत जो पैसे सीधे अकाउंट में पहुंचे हैं उसका सीधा लाभ छोटे किसानों को हुआ है। उन्हें हम किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से जोड़ रहे हैं। हमारी मकसद सिंचाई के रकबे में विस्तार करना और टेक्नोलॉजी में वृद्धि करने से है। हमारा प्रयास गांव के पास ही ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का है जिससे जल्दी खराब होने वाली सब्जियों की खेती ज्यादा हो और जल्द उनकी फसल बाजार में पहुंच जाए। इससे फूड प्रोसेसिंग यूनिट को फायदा होगा और गांव में ही बाजार मिलेगा।

गरीबों के पक्के घर के लिए हमारी सरकार ने दो लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 30 लाख लोगों को पक्का घर दिए। उन लोगों का हमें आशीर्वाद मिलेगा, जिससे हम आपके लिए पहले से ज्यादा काम कर पाएंगे। यहां शाहजहांपुर में भी 50 हजार लोगों को पक्के घर मिले हैं। उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ। जिन लोगों को अब भी पीएम आवास योजना के घर नहीं मिले उन्हें जल्द घर मिले उसके लिए भी मोदी-योगी दिन रात काम करते हैं और करते रहेंगे। हाल ही में हमारी सरकार ने दो लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। हम आपके लिए ही काम करते हैं, कुछ 50 लोगों के लिए नहीं। आज गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है।

यह एक्सप्रेसवे समाज के हर तबके को फायदा देगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति और शक्ति दोनों देगा। इससे एयरपोर्ट, मेट्रो, वाटरवेज, डिफेंस कॉरिडोर भी जोड़ा जाएगा। इसे फायबर ऑप्टिक केबल, बिजली तार बिछाने में आदि में भी इस्तेमाल किया जाएगा। भविष्य में पश्चिमी यूपी के कार्गो कंटेनर वाराणसी के ड्राईपोर्ट के माध्यम से सीधे हल्दिया भेजे जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे समाज के हर तबके को फायदा देगा। जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तभी तो देश आगे बढ़ता है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के प्रयास में जुटे हैं। अब यूपी में भेदभाव नहीं सबका भला होता है। पांच साल पहले राज्य के कुछ इलाकों को छोड़कर बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने पहले के मुकाबले ज्यादा बिजली दी है।

सामर्थ्य बढ़ता है तो समृद्धि अपने आप आती है- पीएम

पीएम ने कहा कि जब समय बचता है सुविधा बचती है संसाधनों का सही इस्तेमाल बचता है तो सामर्थ्य बढ़ता है और फिर समृद्धि अपने आप आती है। आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता सामर्थ्य हम सभी देख रहे हैं। एक्सप्रेसवे से लेकर एयपोर्ट्स तक सभी प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं।

किसान हों या युवा ये सबके लिए अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे है- पीएम

पीएम बोले ये एक्सप्रेसवे करीब एक हजार किलोमीटर का है। इसके जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्स्ट जेनरेशन वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी। यूपी जो नए रेलवे रूट, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट बन रहे हैं वो कई वरदान ला रहे हैं। जैसे समय की बचत, संसाधनों का उत्तम से उत्तम से उत्तम उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि। अब यूपी के एक शहर से दूसरे शहर जाने में पहले से कम समय लगेगा। यूपी के 12 जिलों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे दिल्ली से बिहार आने जाने का समय भी कम कर देगा। जब ये तैयार हो जाएगा तो उद्योगों का क्लस्टर इसके आसपास बन जाएगा। जो किसानों से लेकर एमएसएमई तक सबके लिए बेहद मददगार होगा। किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। किसान हों या युवा ये सबके लिए अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे है।

पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह गंगा एक्सप्रेसवे जहां प्रदेश के कई जनपदों को आपस में जोड़ेगा, वहीं ये एक्सप्रेसवे दिलों को भी जोडऩे का काम करेगा। एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मां गंगा का सम्मान किया। वहीं, उन श्रमिकों का भी सम्मान किया गया जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। आज गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया जा रहा है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिम व उत्तर से जोड़ेगा। 2014 के बाद इस देश के अंदर उन सभी मुद्दों की जितनी उपेक्षा होती रहती थी, उन सबको सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *