शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तकरीबन तीन बजे शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 दिसंबर को होने वाली रैली की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जितिन प्रसाद के अलावा सभी विधायक, ब्लॉक प्रमुख व स्थानीय जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
तकरीबन आधे घंटे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जनसभा के मंच, पंडाल, हेलिपैड की तैयारियां जांचीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मध्य उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। ये अब तक का देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। ये एक्सप्रेस-वे लगभग 600 किमी और 6 लेन का होगा।
