मेरठ, संवाददाता। मेरठ के हस्तिनापुर में शुक्रवार को प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए भाजपा सरकार को पुनः सत्ता में लाने की बात कही। आधे घंटे के उदबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के इतिहास की साक्षी रही और मां गंगा के तट पर बसी हस्तिनापुर की पावन नगरी को प्रणाम किया। सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि सपाइयों ने दंगाइयों का सम्मान किया है जबकि भाजपा सरकार ने दंगाइयों को जिन्न की तरह बोतल में बंद करके प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया है।

आस्था का केंद्र बताया

उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर के बिना भारत का इतिहास अधूरा है। मेरठ का औघडनाथ मंदिर जहां से भारत में क्रांति की ज्योति प्रज्वलित हुई‚वह भी लोगों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने लोक कल्याण दायित्वों का निर्वाह किया है। समग्र विकास और अपराध नियंत्रण को बरकरार रखने के लिए भाजपा का सत्ता में लाना है। उन्होंने कहा कि विकास और अपराध नियंत्रण की दृष्टि से उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों के मुकाबले मॉडल प्रदेश साबित हुआ है। पिछली सरकारों ने प्रदेश को ठगने का कार्य किया है। योगी ने पिछली सरकारों की नीति और नीयत पर सवाल खड़े किए।

विकास की राह दिखाई

योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के समय पर्व-त्योहार से ठीक पहले दंगे व उपद्रव कराए जाते थे। मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि सपाइयों ने दंगाइयों का सम्मान किया है जबकि भाजपा सरकार ने दंगाइयों को जिन्न की तरह बोतल में बंद करके प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया है। उन्होंने सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि चोरों को चांदनी रात अच्छी नहीं लगती। इसलिए चोरों को बिजली अच्छी नही लगती थी‚अब वे सरकारें ही मुफ्त बिजली का दावा कर रही है। जब वे पहले बिजली नही दे पाए तो अब मुफ्त बिजली कैसे मुहैया करा पाएंगे। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने योगी आदित्यनाथ का हस्तिनापुर आगमन पर आभार जताया और हस्तिनापुर के इतिहास से अवगत कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *