आगरा, संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि काशी से लेकर मथुरा, आगरा तक का विकास हो रहा है। सपा भय बनाने का काम और भाजपा भय मुक्त शासन देती है। भय के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है, जबकि भाजपा की सरकार आने का डर तो सपा के गुंडों काे लग रहा है। वहीं उप्र में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और सूबे में फिर से कमल खिलेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 300 यूनिट बिजली निश्शुल्क देने की बात कह रहे हैं, वे झूठ बाेल रहे हैं। सपा की सरकार जब उप्र में थी तो बिजली के लिए त्राही-त्राही मची थी। कुछ खास क्षेत्र में बिजली आती थी। सपा भ्रमित करने का काम कर रही है। सपा की जो सूची आई है उसमें कोई जेल में है, कोई अपराधी है और कोई बेल पर है। इन नामों पर वे जनता को भयग्रस्त कर सरकार बनाने का कार्य कर रहे हैं और सरकार बनाने का हसीन सपना देख रहे हैं। सपा पर अब सिर्फ फोटो खिंचाने वाले लाेग बचे है, आगामी लोकसभा चुनाव तक सपा साफ हो जाएगी। वे भाजपा की सूची में भी मुकदमें वाले नामों पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं पर जनआंदोलन के मुकदमें होते हैं, जबकि दूसरे नेताओं पर हत्या, दंगा भड़काने और अपहरण जैसे मुकदमें होते हैं। जनता इसमें अंतर जानती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आगरा में प्रचार पर कहा कि उन्होंने उप्र की एबीसीडी नहीं पता, उनसे बड़े बघेल समाज के नेता केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल हमारे पास। मीडिया से वार्ता करने के बाद वे आगरा छावनी, एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाने और प्रभावी मतदाताओं से संवाद करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, ब्रजक्षेत्र मीडिया प्रभारी नवल तिवारी आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *