गाजियाबाद, एजेंसी : एक महीने में पांचवीं बार गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 2017 से पहले इत्र बनाने वाले मित्र गरीबों का पैसा खा जाते थे। प्रदेश दंगों से जूझ रहा था। भाजपा सरकार ने सभी को सुरक्षा और विकास देने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी ने दंगा करने का प्रयास किया तो हम गले में तख्ती लटकाकर थाने में भीख मांगने के लिए छोड़ देंगे।
योगी ने कहा कि हमने सुरक्षा भी दी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास भी किया। उन्होंने कहा कि सपा का विकास कार्य कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल बनाने तक सीमित रहा, जबकि भाजपा की सोच मोदीनगर जैसे प्रसिद्ध व पौराणिक महामाया देवी मंदिर सहित प्रदेश के अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने की है।
भाजपा सरकार ने माफिया पर बुलडोजर चलाकर उनसे ऐसा पैसा वसूला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सीकरी कला के पास आरएन रिसोर्ट में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंजू शिवाच के समर्थन में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर खूब तंज कसे।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 135 करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीन और टेस्ट उपलब्ध कराया, लेकिन विपक्षी लोगों ने इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया। 2017 से पहले किसान बर्बाद था और विकास ठप था, पश्चिमी उत्तर प्रदेश दंगों से जूझ रहा था। हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं थीं।
योगी ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद मोदीनगर से प्रयागराज तक की दूरी मात्र 6 घंटे में ही तय हो जाएगी। विपक्ष पर तंज किया कि पहले जो सरकार पैसा गुंडों पर खर्च करती थी उससे हम अब बुलडोजर में तेल भरवाने का काम करते है।
उन्होंने दावा किया कि जब भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना काल में लोगों की सेवा में जुटे थे तो विपक्षी नदारद थे। कहा कि विधायक और उनके पति भी लोगों की डबल सेवा करते है, जो उन्होंने कोरोना काल में साबित कर दिया। कार्यकर्ताओं से पूछा कि पांच साल में कोई दंगा हुआ क्या। जनता ने जवाब दिया नहीं। मुख्यमंत्री के काफिले के आवागमन के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों काफी देर तक जाम में फंसे रहें।
मेरठ में भी विपक्ष पर किया हमला
सीएम योगी ने मेरठ में भी लोगों को संबोधित किया। यहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे एक लाल पोटली के साथ घूमते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने संकल्प लिया है। आप कोई संकल्प नहीं कर सकते क्योंकि जब यहां दंगों में लोग मारे जा रहे थे तब आप सो रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन सांसद बनेगा या कौन विधायक बनेगा। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी महत्वपूर्ण है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही महिला सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। समाजवादी पार्टी की लाल टोपी जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछते हुए कहा कि क्या आपने पिछले पांच सालों में दंगे देखे। 2017 से पहले रोज दंगे होते थे। आत्मसम्मान को वरीयता देने वाला कोई समाज महिला सुरक्षा के लिए खतरा बने तत्वों का समर्थन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के ख़िलाफ़ झूठे मुकदमें दर्ज़ कर उन्हें जेल में यातनाएं दी गईं। महीनों तक मुजफ्फरनगर जलता रहा कोई पूछने वाला नहीं था।
अखिलेश – जयंत पर साधा निशाना
सीएम योगी ने यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फिर से ये लोग दो लड़कों की जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झोकने की साजिश के तहत आए हैं। जो विपक्षी नेता कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, आप लोगों ने साबित कर दिया कि मोदी वैक्सीन ही असरदार है और ये कोरोना को भी रोकेगा। भाजपा के नेताओं के ख़िलाफ़ झूठे मुकदमें दर्ज़ कर उन्हें जेल में यातनाएं दी गईं। महीनों तक मुजफ्फरनगर जलता रहा कोई पूछने वाला नहीं था। फिर से ये लोग दो लड़कों की जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झोकने की साजिश के तहत आए हैं।