बदायूँ/दातागंज। आज दिन रविवार को दातागंज जूनिर हाई स्कूल के सामने पिपरा पिच पर विधानसभा स्तर का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन युवा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने फीता काटकर किया।

विधायक दातागंज ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और दोनो जगह सभी खिलाडियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाडियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया साथ ही कहा क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं,सफलता जरूर मिलेगी और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए।अगर हम ठान लें कि मुझे यह कार्य करना है तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं। इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही बड़े स्तर से दातागंज में बड़ा खेलने के लिए स्टेडियम बनेगा , वही इस विषय में मैंने कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश खेल मंत्री जी से भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के विषय मे विस्तार से वार्तालाप की है जल्द ही मंत्री जी का हमारे यहाँ दौरा होगा, वही कार्यक्रम में ठा० शैलेन्द्र सिंह तोमर , बीजेपी नेता तेजपाल सिंह सागर ,भाजपा नेता देवेश तोमर, अनूप गुप्ता, समाजसेवी सुबोध गुप्ता , सोनू सभासद , आकाश रंजन , पप्पू गुर्जर, मुलायम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। वही इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*

*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *