BUDAUN SHIKHAR
Kanpur
Report -hari om

कानपुर नगर, मालरोड स्थित अपटेक इस्टीटयूट जो प्रोफेशनल कोर्सेस की ट्रेनिग में पूरे प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है, यहां की एयरहोस्टेज की ट्रेनिंग कर रही छात्राओं को प्रधानमंत्री मोदी के सपनो को साकार करते हुए आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाने के लिए 6 दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशाॅप का आयोजन शुरू किया गया।
इस अवसर पर अपटेक इंस्टिटयूट के डायरेक्अर विशाल विष्णु ने कहा कि 24 अक्टूबर से शुरू हुआ यह आत्मरक्षा शिविर 6 दिवसीय है, जिसमें महिला सशक्तिकरण के तहत अपने हौसलों की उडान भरने वाली छात्राओं को जो एयरहोस्टेस बनने का सपना पूरा करने में जुटी है उन्हे मानसिक रूप से ही नही बल्कि शारीरिक रूप से भी मजबूत करने के फैसले के तहत ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रशिक्षक विजय कुमार द्वारा छात्राओं को लडाई, आक्रमण और रक्षा के गुणों से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में मैनेजर धीरेंद्र सिंह सेंगर, ट्रेनर आर्वा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
