BUDAUN SHIKHAR
कानपुर
रिपोर्ट – हरीओम

कानपुर नगर, अखिल भारतीय जनवादी महिलासमिति का एक प्रतिनिधी मण्डल चिन्मयानन्द रेप केस के सन्दर्भ में उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से दिये गये ज्ञापन के माध्यम से चिन्मयानन्द पर कानून की उचित धाराये लगाने के साथ केस को दिल्ली स्थानान्तरित करने की मांग रखी गयी।
            संस्था की महिला सदस्यों ने कहा कि पीडिता व उसके परिवार की सुरक्षा व केस की तकनीकी के साथ वृहद जांच करायी जाये, वहीं उन्होने कहा आशाराम, कुलदीप सेंगर, राम रहीम तथा अब चिन्मयानन्द ऐसा लगता है सत्ताधारी पार्टी इन्हे बचाने में लगी रहती है। ये पूरा मामला दिखाता है कि किस प्रकार एसआईटी ने जस्टिस वर्मा कमेटी की बातों की अवहेलना की है। कहा पूरे केस में सुप्रीमकेार्ट के दिशा निर्देषो की अनदेखी की है। कहा प्रदेश सरकार रजिस्ट्री से स्टाम्प शुल्क पर महिलाओं को जो छूट मिली थी उसे भी खत्म करने की योजना बना रही है साथ ही निजी वाहन पर बैढी सवारियों पर अैक्स अजीब बात है। कहा सरकार का ये कदम महिला विरोधी है। एडवा सरकार के इस फैसले का विरोध करते है। मांग की गीय कि स्टाम्प शुल्क पर महिलाओं को छूट दी जाये। इस दौरान सुधा सिंह, नीलम तिवारी, सीमा कटियार, उर्मिला अवस्थी, कुमुद साहनी, मालती यादव, शमीम बेगम, धनपति यादव, मृदुला शुक्ला, प्रीती गुप्ता, विमला आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *