BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
मोहल्ला कबूल पुरा बदायूं के रहने वाले मास्टर मुशाहिद अली खान की बेटी डॉक्टर जोहरा खान जिन्होंने राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज जयपुर से b u m s की पढ़ाई की थी आज नाक की पूरी यूनिवर्सिटी मे बल्कि पूरे राजस्थान में टाप करके बदायूं का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है जिनके लिए आईआईटी जोधपुर मैं तृतीय समारोह में माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा उनको सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया