सिरौली ।पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर जंगल में संचालित एक गोवंशीय पशु हाथे की घेराबंदी कर दो महिलाओं सहित 4 पशु मांस तस्करो को भारी मात्रा में मांस तथा वध करने के उपकरणों के साथ साथ गिरफ्तार किया जबकि आधा दर्जन तस्कर पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर भागने में सफल रहे जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर आज पशु तस्करों के खिलाफ की गई बड़ी करवाई से इलाके के तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है ।आज सुवह तड़के कोतवाल को मुखबिर ने जंगल में गोवंशीय पशु कटने की सटीक जानकारी दी । तभी कोतवाल अशवनी कुमार ने पुलिस के साथ प्लान तैयार कर चौतरफा विशनपुरी के जंगल में दस्तमपुर के रहमत की लिप्टिश की बगिया की चौतरफा घेराबंदी कर तलाशी ली तब वहा मौजूद घनी झाड़ियों में पशु काटे गए थे जो गोवंशीय पाए गए ।उधर आसपास इलाके में मौजूद आधा दर्जन तस्कर भाग लिए पुलिस ने मौके से मुस्तव अली, ताहिर उर्फ तंतुरी, ग्राम दस्तमपुर सिरौली, शेहर वानो पत्नी अफजल ग्राम ओसी थाना शाहबाद रामपुर, शहनूर पत्नी आश मोहम्मद ग्राम पूर्व नगला थाना कुड़ फतेहगढ़ जनपद संभल, को गिरफ्तार किया यहां पुलिस को 1 कुंतल 5 किलो ताजा मांस एक खोपड़ी, एक खाल एक कुल्हाड़ी 4 छुरी ,एक लकडी का वोटा एक रस्सी मौके पर वरामद हुई ।थाने में में पुलिस पूंछतांछ में पकड़े गए तस्करो ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टा गोवशीय पशुओँ को पकड़कर काटकर उनके मांस बाहर ले जाकर तथा गांवों में होम डीलीवरी के माध्यम से बेचते है ।मौके से पुलिस के आने की आहट पर भागे अन्य तस्करो के बारे में बताया कि उनमें सलमान पुत्र इसरार खां, वसीम पुत्र वहीद खां, आविद पुत्र हसमत खां ग्राम दस्तमपुर थाना सिरौली, अच्छन पुत्र अब्बास मुशाहिद पुत्र आविद ग्राम केसरपुर सिरौली, आशु मोहम्मद ग्राम पूर्व नगला थाना कुड़ जनपद संभाल के है जो मोके का लाभ उठाकर भाग गए ।
कोतवाल अशवनी कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी तस्करो को अदालत भेजा गया है तथा भागे तस्करो की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दविशे दी जा रही है तथा उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।