बदायूं : आज दिनांक 16/05/2023 को जिलाधिकारी बदायूं महोदय जी के आदेशानुक्रम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री वीके सिंह महोदय की अध्यक्षता में स्ट्रीट चिल्ड्रन एवम बाल भिक्षा वृत्ति अभियान के अनुक्रम में बैठक आयोजित हुई जिसमे अपर जिलाधिकारी, प्रशासन महोदय के द्वारा उपरोक्त अभियान के सम्बंध में हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाने व लिप्त बच्चों, उनके परिवारों का पुनर्वास करने हेतु निर्देशित किया तथा साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में समायोजित करने हेतु निर्देशित किया गया तदोपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री अभय कुमार जी के द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में शहर बदायूं के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया।

अभियान में बड़ी ज्यारत, लालपुल,काली सड़क,नवादा एवम छोटी ज्यारात बदायूं आदि जगहों पर स्थित बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास हेतु मुख्य हॉट चिन्हित किए गए तथा यात्रियों, दुकानदारों को जागरूक किया गया । अभियान में एएचटीयू थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन के द्वारा बताया गया कि बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य है इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति संबंधित वयस्क को विशेष ध्यान देना चाहिए, भिक्षावृत्ती में लिप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ती किसी भी समाज के लिए व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिशाप है। इसी क्रम में संरक्षण अधिकारी रवि कुमार व जिला समन्वयक कमल शर्मा ने सभी यात्रियों , दुकानदारों एवम व्यवसायियों से अपील कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों वा किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए या भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत चाइल्डलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करे। संरक्षण अधिकारी प्रीति कौशल ने बताया कि शासन स्तर से द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही जिसमे ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है वो जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा ।अभियान में श्री भीमराज उपनिरीक्षक,आरपीएफ बदायूं, गोकुल चंद्र,कांस्टेबल सत्यप्रकाश, रवि कुमार चाइल्डलाइन पुरषोत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *