बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ थाना इस्लामनगर में चोरी, गौवध और अवैध हथियार सहित अन्य घटनाओं के 22 मामले दर्ज हैं।
शुक्रवार सुबह थाना इस्लामनगर पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान किसी मुखबिर से एक व्यक्ति के अवैध हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जुल्फिकार पुत्र भूरे निवासी मौ0 मनिहार थाना इस्लामनगर बताया।जिसके कब्जे से अवैध तमंचा ,कारतूस बरामद किया गया।
प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया पकड़ा गया व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिस पर अन्य अन्य धाराओं मे 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।अपराधी के विरूद्ध आम्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।