फतेहाबाद (आगरा)
रिपोर्ट-वीरेन्दर कुमार
26 जून।
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मौके पर किसी भी अधिकारी के न पहुंचने पर शवों के गांव में आने पर गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा फतेहाबाद रोड़ कौलारा झील पर शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। मौके पर एसओ डौकी प्रदीप कुमार पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों का जाम स्थल पर इंतजार किया जा रहा था।
एक पल में बिखर गया हंसता खेलता परिवार, आगरा में हुई सड़क दुर्घटना में कौलारा कलां के दम्पति तथा बेटे की मौत
फतेहाबाद 26 जून। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कौलारा कलां के एक दम्पति की बेटे समेत सड़क दुर्घटना में उस समय मौत होग यी जब वह अपने साले के बेटे की गोद भराई करके वापस लौट रहे थे घायलों में दम्पति के दो बेटे तथा एक भतीजी भी शामिल है। घटना के बाद शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। गांव में तीन मौतों के बाद सन्नाटा पसरा है मृतक के घर से करुण कृंदन की आवाजें आ रही हैं मृतक के घर बड़ी संख्या में रिश्तेदार पहुंच रहे हैं, पीएम के बाद उनके शवों के आने का इंतजार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कौलारा कलां निवासी देवीराम पुत्र पाचियाराम अपनी पत्नी ऊषा, पुत्र राजाबाबू, पवन, छोटू, भतीजी पिंकी पुत्री कुंवर सिंह के साथ मंगलवार रात मंटोला से गोद भराई में शामिल होने के बाद शाहगंज जा रहे थे रास्ते में ई रिक्शा को कैंटर ने टक्कर मार दी जिससे देवीराम 40, ऊषा 38 तथा पुत्र राजाबाबू 5 वर्ष सहित चालक अन्नू तथा एक अन्य महिला पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गयी पवन, छोटू और पिंकी समेत अन्य लोगों को गम्भीर अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की जानकारी जब गांव में हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण आगरा पहुंचे बुधवार को सुबह से ही आस पास के ग्रामीण और रिश्तेदार गांव में पहुंच गए। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं शवों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
वीरेंद्र कुमार रिपोर्टर आगरा
सक्षम न्यूज़ इंडिया
9410824250