बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं के साहित्यकारों ने उझानी रोड पंजाबी हांडी पर सूक्ष्म जलपान कराया | जिसमें केला , बिस्कुट ,ठंडा पानी की उचित व्यवस्था की गई |
संस्था अध्यक्ष विष्णु असावा ने बताया कि पूरे जनपद में साहित्यकारों का यह प्रथम कार्यक्रम है , जिसमें बिल्सी और बदायूं के साहित्यकारों ने मिलकर जलपान की व्यवस्था की सभी शिवभक्तों को खूब वितरण किया |
जिला सचिव षटवदन शंखधार ओजस्वी कवि ने कहा कि साहित्यकारों को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए ,चाहे कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा एक दूसरे के सहयोग यह कार्यक्रम संभव हो पाते हैं । श्रावण मास हिन्दुओं का पवित्र महीना है । जिसमें शिवभक्त भोला नाथ को जल कछला से ले जाकर शिवालयों में चढ़ाते हैं ऐसे में उनके लिए हम सभी से जो बन सकता है , उनकी सेवा में करना चाहिए यह माह पुण्य कमाने का है ।
इस कार्यक्रम में प्रदीप दुबे , विष्णु असावा ,हर्षवर्धन मिश्रा , हरगोविंद पाठक,ललितेश कुमार,प्रभाकर सक्सेना, अचिन मासूम,ओजस्वी जौहरी,प्रेम दक्ष , धुव्र यदुवंशी ,हृद्रेन्दर शंखधार आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ|