बदायूँ : 18 जुलाई। प्रदीप कुमार ने अवगत कराया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला बोर्ड के 19 जुलाई 2023 को 06 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 माटीकला विभाग द्वारा उ0प्र0 माटीकला स्थापना दिवस 19 जुलाई 2023 को जिला ग्रामोद्योग/माटीकला कार्यालय-मो0 शहवाजपुर, बदायॅू में हर्षोल्लास के साथ लघु गोष्ठी/कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उ0प्र0 माटीकला बोर्ड स्थापना दिवस के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड जिला कार्यालय पर माटीकला उद्योग विषय पर माटीकला विशेषज्ञो के व्याख्यान, रोजगार सृजन के दृष्टिगत माटीकला के उत्पादो के उपयोग तथा इसके प्रचार प्रसार हेतु किये गये प्रयास एवं माटीकला के उत्पादों को बढावा देने हेतु उत्पादको को सम्मानित करने के साथ ही प्रजापति समाज के माटीकला कामगारों एवं माटीकला विद्या से जुडें़ व्यक्तियों को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने प्रजापति समाज के माटीकला के परम्परागत कारीगरों व शिल्पियों को उ0प्र0 माटीकला स्थापना दिवस को कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में 19 जुलाई 2023 को प्रजापति समाज के साथ ही आगुन्तको (विशिष्ठ/ जनसमान्य/ माटीकला कामगारों को) आमत्रित किया है।