बदायूँः 17 अगस्त। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार प्रजापति ने अवगत कराया कि समाज के उत्थान हेतु उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण लेने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों एवं परम्परागत कारीगरों के लिए निर्धारित प्रारूप पर रू0-10.00 लाख तक के माटीकला उद्योग के अर्न्तगत गृह लघु इकाई लगाने हेतु ऋण आवेदन पत्र आमत्रित किये जाते है। बैक के माध्यम से ऋण स्वीकृत/वितरित कराया जाना है। उद्योग संचालन में मशीन/उपकरण हेतु टर्म लोन पर विभाग द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) ऋणदाता बैंको को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, साक्षर एवं परम्परागत कारीगर हो तथा 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थी कम से कम 8वीं पास हो एवं इस विधा में प्रशिक्षित अभ्यर्थी को चयन में वरीयता प्रदान की जाएगी। शासकीय व्यवस्था के अनुसार आरक्षण अनुमन्य है।

अतः प्रजापति समाज के आवेदक आवेदन पत्र पूर्णरूप से भरकर दिनांक-31.08.2022 को सायः 5.00 बजे तक कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मो0-शहबाजपुर, निकट पुरानी चुॅगी, बरेली रोड़ बदायूँ मे जमा कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

—-

टॉपक्लास शिक्षा प्रदान करने के लिए परीक्षा का होगा आयोजन

बदायूँ : 17 अगस्त। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र संख्या 11013/2/2022-न्ै-;ठब्.प्एठब्.प्प्प्द्ध दिनांक 27.07.2022 एवं निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण,उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या 1324/पि0व0क0/2022-23 दिनांक 02.08.2022 के प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर व़ाइब्रन्ट् इण्डिया ;च्ड ल्।ै।ैटप्द्ध योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा 9-10 में अध्ययन हेतु रू0 75000.00 प्रतिवर्ष तथा कक्षा 11-12 में अध्ययन हेतु 1,25,000.00 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। उक्त योजना में आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्लमजण्दजंण्ंबण्पद पर उपलब्ध है। योजना हेतु प्रक्रियात्मक कार्यवाही निम्न प्रकार हैः-

प्रक्रियात्मक कार्यवाही

1. आवेदन की तिथि दिनांक 27.07.2022 से 26.08.2022 तक

2. आवेदन पत्र में सुधार दिनांक 27.08.2022 से 31.08.2022 तक

3. प्रवेश पत्र दिनांक 05.09.2022

4. परीक्षा की तिथि दिनांक 11.09.2022 (रविवार)

5. आवेदन हेतु योग्यता- म्सपहपइपसपजल

1ण्

व्जीमत ठंबांतक ब्सें ;व्ठब्द्धए म्बवदवउपबंससल ठंबांतक ब्सें ;म्ठब्द्ध ंदक क्म.छवजपपिमकए छवउंकपब – ैमउप.छवउंकपब ज्तपइमे ;क्छज्द्ध

2ण् माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2,50,000.00 (रू0 दो लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

3ण् आवेदन करने के लिए छात्र के पास ऐक्टिव वैध मोबाइल नं0, आधार नम्बर (यू0आई0डी0), आधार लिंक बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र (2,50,000.00 रू0 दो लाख पचास हजार से अधिक का न हो) एवं जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *