BUDAUN SHIKHAR -UP
मुज्जफरनगर
रिपोर्ट-जुगुनू शर्मा
खतौली। कस्बे में अशोक की लाट के निकट स्थित राम मंदिर में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहा पर खडे लोगो ने उसे पकड़ा,तो आरोपी ने रोकने का प्रयास कर रहे हैं लोगों के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। जिस पर आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ कर धोया। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को कब्जे में लिया।पुलिस आरोपी को थाने ले आई। मंदिर में तोड़फोड़ करने की सूचना कुछ ही देर में क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मंदिर से जुड़ा मामला होने के कारण पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने तथा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर गुस्साई भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।