बदायूँ : 10 अगस्त। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रधानाचार्या, राजकीय कन्या इन्टर कालेज बदायूँ द्वारा गुरुवार को एल्बेन्डाजॉल टेबलेट (पेट के कीड़े की दवाई) खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया गया।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कृमि संक्रमण से बच्चों/किशोर/किशोरियों में कुपोषण एवं खून में कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। यह दवा वर्ष में 02 बार 01-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों किशोर किशोरियों को खानी चाहिए।

नोडल अधिकारी डॉ0 फिरासत हुसैन ने बताया कि-कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है। इसकी रोकथाम के लिए खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। आस-पास सफाई रखें। साफ पानी से फल व सब्जियाँ धोंएँ।

हमेशा साफ पानी पियें, खाने को ढक कर रखें। नाखून साफ और छोटे रखें। जूते/चप्पल पहनें। हाथ साबुन से धोंऐं, विशेषकर खाने से पहले और शौंच के बाद। सभी बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को कृमि नियंत्रण की गोली (चबाने वाली)ं सभी सरकारी व सहायता प्राप्त/प्राइवेट विद्यालयों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह गोली नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में खिलवायी जायेगी। जो बच्चे छूट जायें उन्हें 17 अगस्त 2023 को मॉपअप दिवस पर गोली जरूर खिलवाएँ।

इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाएं, नोडल अधिकारी आरकेएसके, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डीसीपीएम, अर्बन कोर्डिनेटर, आरकेएसके कोर्डिनेटर, आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *