सिरौली : एसडीएम आंवला एन एल कुमार ने आज नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ मोहल्ला साईदान में 25 लाख की लागत से बन रहे पार्क का निरीक्षण निर्माण कार्य की गुणबत्ता परखी । यहाँ एसडीएम साहब हरियाली हेतु लगाए जाने बाली जगह देखी इसके बाद लोगो के बैठने के लिये बन रही बेंचो को और अच्छे ढंग से बनाने का आदेश दिया इस मौके पर पार्क के समीप बड़े नाले पर 6 माह पूर्व टूटी पुलिया के कारण तराई क्षेत्र में आवागमन बाधित होने की शिकायत जगदीश कश्यप, रामेश्वर दयाल राजेन्द्र फौजी ने करते हुए एसडीएम साहब से नाले पर बड़ी पुलिया वनवाने की मांग की लोगो की मांग पर एसडीएम साहब ने बरसात से पहले नाले पर पुलिया निर्माण कराने के लिए ईओ श्याम वचन सरोज से कहा पार्क के बाद एसडीएम साहब ने पास में ही ऐतिहासिक गंगा मंदिर धाम के दर्शन करने के बाद धाम को रमणीक स्थल बताया और मंदिर परिसर में विशाल क्षेत्रफल को देखकर ईओ से यहाँ भी बड़ा पर्यटन स्थल वनवाने को कहा ताकि मंदिर और भी रमणीक स्थल में शुमार हो यहाँ मंदिर कमेटी के संदीप गौड़ पंडित अम्बरीष शर्मा ने एसडीएम साहब को बताया कि यहाँ बारात होती है और यहाँ नगर पंचायत ने जो बरात घर बनवाया उसमे रह गई कमी पूरा कराने की मांग की जिसे गंभीरता से लेकर उन्होंने ईओ से पूरा कराने को कहा इस मौके पर ईओ उपलिपिक साबिर हुसैन भाजपा नेता सुरेश पांडे, संदीप शर्मा, ग्राम प्रधान गौरब पांडेय अतुल मिश्रा ठाकुर प्रमोद सिंह मौजूद रहे ।