बदायूं : 30 जुलाई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव से सुदृढ़ीकरण कराकर जनधन को सुरक्षित करने हेतु बजट की मांग की है।
डीएम ने पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव को अवगत कराया है कि इस वर्ष माह जुलाई 07 जुलाई 2023 से पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी में भयंकर बाढ़ का प्रकोप शुरू हो गया था। 28 जुलाई 2023 को लगभग 22 दिन हो चुके हैं, जनपद बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा नदी का कछला ब्रिज पर उच्चतम जलस्तर 162.79 मी० को इस वर्ष दिनांक 20.07.2023 को पार कर 162.91 मी0 तक पहुंच गया था। तटबंधों के अन्दर बसे ग्राम एवं जहां तटबंध निर्मित नहीं है, वहां ग्रामों को क्षति हुई है। निर्मित तटबंधों में गंगा महावा एवं उसहैत तटबंध की सुरक्षा हेतु परियोजनाएं स्वीकृत कर दी जायें तथा तटबंध को सुदृढ कराया जाये। गंगा महावा तटबंध के अन्दर बसे ग्राम वीरसहाय नगला, तौफी नगला, तेली नगला, कोतल नगला इत्यादि ग्राम काफी प्रभावित हुए हैं। जिनमें वीर सहाय नगला, तौफी नगला काफी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उसहैत तटबंध पर बेहटी एवं कमलू नगला अत्यन्त क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन ग्रामों के क्षतिग्रस्त होने के बाद नदी का सीधा दबाव तटबंधों की ओर अग्रसर हो रहा है, इन स्थलों पर परियोजनाएं स्वीकृत कर तटबंधों का सुदृढ़ीकरण कराकर जनधन को सुरक्षित किया जाना अपरिहार्य हो गया है। इसके दृष्टिगत कटान निरोधक कार्य कराये जाने हेतु बजट आवंटन कराने किया जाए।