कदौरा जालौन
कदौरा जालौन गुरुवार को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी निवासी सरस्वती पुत्री भीखम बाल्मिकी उम्र 22 वर्ष ने घर के कमरे में फांसी लगा कर आत्नहत्या कर ली घटना के संबंध में बताया जाता है की परिजन युवती की शादी कदौरा में एक घर में करना चाहते थे और गुरुवार को रिश्ता पक्का करने जा रहे थे जब की युवती परिजनों के पसंद लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी और अपने पसंद के लड़के से शादी करने की जिद्द कर रही थी
गुरुवार को जब परिजन रिश्ता पक्का करने की तैयारी कर रही थी तभी मौका देख कर युवती ने कमरे में फांसी पर झूल गई परिजनों ने जब युवती को फांसी पर झूलते देखा तो होश उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।