ब्रेकिंग न्यूज़ खतौली
रिपोर्ट-जुगुनू शर्मा
खतौली नेशनल हाईवे पर एक ओर दर्दनाक हादसा*
नेशनल हाईवे 58 पर स्कार्पियो पलटने के बाद मची चीख-पुकार
आज सुबह करीब 6 बजे की घटना
मसूरी में शादी समारोह से वापस मेरठ जाते समय खतौली के NH 58 राजमार्ग पर सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल के सामने टायर फटने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में सवार एक ही परिवार के करीब 9 लोग घायल बताये जा रहे है जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं वही एक की मौत की सूचना मिली है
कार में सवार नाजिम की उपचार के दौरान मौत हो गयी है
इसके अलावा आयशा पत्नी नाजिम,हिना पत्नी शुएब,लाईबा पत्नी शाबाद,शुएब पुत्र यामीन व 3 बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती है
मौके पर स्थानीय एंबुलेंस द्वारा घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है