संवाद सूत्र, मिरहची: इंस्पेक्टर ने बेजुबान गौवंश की मदद कर पेश की मानवता की मिशाल

निराश्रित गौवंश के गड्ढे में फंसे होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू कठेरिया ने पुलिस बल के साथ स्वयं मशक्कत कर गौवंश को बाहर निकालकर पशु चिकित्सा अधिकारी से उसका उपचार कराया। इंस्पेक्टर के मानवीय कदम की क्षेत्र के लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।

रविवार की शाम किसी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक मिरहची सुभाष बाबू कठेरिया को मोबाइल पर सूचना दी कि सिरसाटिप्पू नहर के समीप सड़क किनारे गड्ढे में गौवंश गिरकर फंस गया है। और वह काफी प्रयास के बाद भी गड्ढे से बाहर नहीं निकल पा रहा है। ग्रामीण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे गड्ढे में गौवंश को फंसे देखा। प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को बोलकर फावड़ा, रस्सा और बल्ली मंगवाई। इंस्पेक्टर ने स्वयं मशक्कत कर फावड़ा चलाकर गौवंश को बाहर निकलवा लिया। गौवंश को घायल देखकर तत्काल उन्होंने मिरहची से पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर निराश्रित गौवंश का उपचार कराया। उपचार के पश्चात इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों की मदद से हरा चारा मंगवाकर गौवंश को खिलवाया। निराश्रित गौवंश की निस्वार्थ सेवा करने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने थाना मिरहची के प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू कठेरिया की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

फोटो कैप्सन–पुलिसबल की मदद से गड्ढे में फंसे निराश्रित गौवंश को बाहर निकालते इंस्पेक्टर मिरहची सुभाष बाबू कठेरिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *