बदायूँः 21 अप्रैल। जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होने निर्देश दिए कि केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहकर गेहूँ क्रय में तेजी जाए। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर इलेक्टॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, क्रियाशील ई-पॉप मशीन, छलना, पावर डस्टर आदि उपलब्ध रहे। कृषकां के बैठने, छाया एवं पानी आदि की व्यवस्था रहे। उन्होने निर्देश दिए कि गांवो में जाकर किसानों से सम्पर्क कर पंजीयन बढ़ाकर उनसे गेहूँ खरीदा जाए। कृषकों से सम्पर्क कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के प्रयास किए जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक कर एवं ऑनलाइन पंजीकृत किसानों से सम्पर्क कर क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय किये जाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शून्य नहीं होनी चाहिए। कृषकों के खरीद किए गए गेहूं का भुगतान समय से होता रहे। सभी गेहूं क्रय केंद्र निरंतर खुले रहें और गेहूं खरीद होती रहे।

डीएम ने निर्देश दिए कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कृषकों को अपना गेहूं विक्रय करने हेतु ज्यादा से ज्याद कृषको का पंजीकरण करते हुए पंजीकरण का सत्यापन कराएं। जनपद में 136 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए जिसके सापेक्ष 96 क्रय केन्द्रों पर 125 कृषकों से 2908.5 कु0 खरीद की गयी है तथा अवशेष 40 क्रय केन्द्र तत्काल सक्रिय किए जाए। कृषकों को अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 घण्टे में प्राप्त कराया जाए। केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम सचिव, के साथ टीम बनाकर मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से गाँवों में जाकर कृषकों से सम्पर्क कर अपना गेहूँ सरकारी क्रय केन्द्र पर विक्रय़ करने हेतु प्रेरित किया जाए।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *