लखनऊ
रिपोर्ट-आर के आजाद
गोमती नगर के पॉश एरिया विश्वास खंड में चोरों ने दीया बड़ी चोरी की घटना को अंजाम।
सिंचाई विभाग में रिटायर्ड इंजीनियर बीके अग्रवाल के घर को बनाया निशाना ।
बीती रात सेंधमारी कर घर में दाखिल हुए बदमाश।
25 लाख की ज्वेलरी लाखों की नकदी लेकर हुए फरार।
रात भर चोरों ने घर के भीतर जमकर मचाया उत्पात।
परिवार गया हुआ था दर्शन करने मथुरा लौटने पर हुई जानकारी।
घर में लॉकर और सभी दरवाजे चोरों ने तोड़े।
पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल बेखौफ चोर वारदात को देते रहे अंजाम।
पुलिस को नहीं लगी भनक ।
पॉश कॉलोनी में तमाम अधिकारियों के भी हैं मकान।