बदायूं : स्वास्थ्य परीक्षण में न्यायिक अधिकारी , कर्मचारी व वादकारी हुए लाभान्वित

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय परिसर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 218 ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण  के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के तत्वाधान में गुरुवार को समय पूवान्ह् 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर में स्थित केन्द्रीय सभागार में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सांय 4ः00 बजे सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, श्री पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित आये।

उक्त शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं- डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायूं- डॉ0 सनोज मिश्रा, प्रभारी एन0सी0डी0 क्लीनिक फिजीशियन- डॉ0 स्वतंत्रपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता- मौ0 इलियास, काउंसलर- श्री हरेन्द्र बाबू व श्री पवन कुमार शर्मा, एल0टी0 श्री अनुज कुमार, स्टॉफ नर्स श्रीमती शशिवाला, मनोरोग नर्स, प्रेमबाबू, एल0टी0, श्री महेन्द्र प्रताप शाही, एल0टी0 श्री नीलेश कुमार, एल0टी0 श्री गौरव गंगवार आदि की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में किया गया, जिसमें विस्तार पूर्वक ब्लड प्रेशर तथा डायविटीज सम्बन्धी जॉच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निःशुल्क की गयी।

 

उक्त शिविर में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, वादकारीगण द्वारा अपना-अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसकी संख्या कुल 218 थी। इसी क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं- श्रीमती सारिका गोयल द्वारा बताया गया कि इस शिविर से न केवल न्यायिक अधिकारीगण वल्कि न्यायालय के कर्मचारीगण तथा बाद में पक्षकारों को स्वास्थ्य संबधी लाभार्जन हुआ तथा न्यायपालिका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की गयी वे समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहा करें, ताकि समय रहते उचित इलाज़ मिल सके एवं गम्भीर बीमारी होने से बचा जा सके।

 

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

सारिका गोयल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सनोज मिश्रा, प्रभारी एन0सी0डी0 क्लीनिक फिजीशियन- डॉ0 स्वतंत्रपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मौ0 इलियास, काउंसलर हरेन्द्र बाबू व पवन कुमार शर्मा, एल0टी0 अनुज कुमार, स्टॉफ नर्स श्रीमती शशिवाला, मनोरोग नर्स, प्रेमबाबू, एल0टी0, महेन्द्र प्रताप शाही, एल0टी0 नीलेश कुमार, एल0टी0 गौरव गंगवार आदि उपस्थित रहे|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *