फर्रुखाबाद
01 जुलाई, 2019
जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर किया संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का उद्घाटन
संचारी रोगों से बचाव हेतु जिला प्रशासन ने की पहल। ब्रहमदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ से टॉउन हाल फर्रुखाबाद तक निकली गयी रैली।
दिनांक 01.07.2019 से 31.07.2019 तक पूरे जनपद में चलेगा अभियान।
विधायक अमृतपुर एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर ब्रहमदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ से रवाना किया।