Jiyyo मित्र इ-क्लिनिक मुहीम सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए एक और नए ज़िले पीलीभीत ,,तहसील पूरनपुर ,में ग्राम – किशनपुर ,हरिपुर में डॉ सूरजपाल जी द्वारा खोला गया है ,ताकि क्षेत्र में स्वास्थ सेवाएं और बेहतर हो सके ,, और लोगो को अपने ग्राम में सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके !
जियो मित्र ई क्लिनिक एक Telemedicine का साधन है जो की दूर दराज के गांव में बैठे भाई बंधुओं तक चिकित्सा की सुविधाओं को पहुंचाता है।जियो मित्र ई क्लिनिक के द्वारा और सहायता से गांव के लोग गांव में बैठे देश के माननीय डॉक्टर AIIMS, PGI, Apollo में कार्यरत हैं उनसे अपना इलाज करवा रहे है
, वह दिन दूर नहीं जब हर गांव में जियो मित्र इ-क्लिनिक होगा और फिर हो चाहे चर्मरोग, या हो ब्लड प्रेशर वह डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी, या फिर जोड़ो में दर्द, अक्सर सीने में दर्द होना जैसी स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी, किसी भी बीमारी के लिए भी अपने गाँव से शहर के बड़े डॉक्टर के पास भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ,अब गाँव में बैठे ही अच्छा व सस्ता इलाज करवा सकते है जियो मित्र इ-क्लिनिक के माध्यम से।
जियो मित्र ई क्लिनिक “अस्पताल हर गांव का अधिकार है”इस सिद्धांत को अपने जहन में रख कर अपने कदम उठाए ताकि हमारे देश के लोग जो तकनीकी असुविधाओं के कारण चिकित्सा का अभाव झेलते है उन तक ये पहुंचाया जा सके।
जियो इ-क्लिनिक
L यदि आप भी एक मेडिकल प्रोफेशनल है और अपना इ-क्लिनिक खोलकर अपनी कमाई को नयी ऊंचाई पर ले जाने के साथ साथ समाज में भी अपना योगदान देना चाहते है तो दिए गए नंबर पर समपर्क करे/ 8858213961 /9627975332