बदायूँ : 17 मई। प्रत्येक ब्लॉक में बनाई जा रही उचित दर की एक-एक मॉडल शॉप-जिलाधिकारी

निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज़, दिए 15जून तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

मॉडल शॉप के लिए भूमि का हुआ चयन, ले-आउट का हुआ निर्धारण, प्रत्येक पर आएगा 7.50 लाख रू0 का खर्च – जिला पूर्ति अधिकारी

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उचित दर की निर्माणाधीन मॉडल शॉप के निरीक्षण के दौरान बताया कि शासन की नीति के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर उचित दर की दुकानों को मॉडल शाप के रूप में स्थापित किया जाना है, जिसके दृष्टिगत प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक ग्रामसभा में उचित दर की दुकान का निर्माण किया जाना है तथा उचित दर दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में निर्मित किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उचित दर दुकान के निर्माण का कार्य संयुक्त रूप से उपायुक्त स्वतः रोजगार बदायॅू एंव जिला पंचायत राज अधिकारी बदायॅू द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्वंय दुकानों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये ग्राम हतरा ब्लाक वजीरगंज में निर्मित हो रही मॉडल शॉप का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें धीमे निर्माण कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुये निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में दिनांक 15 जून 2023 तक सम्पन्न कराये जाने हेतु मौके पर ही सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि जनपद बदायॅू कुल 1425 उचित दर की दुकानें क्रियाशील है जिसमें से कुल 187 उचित दर की दुकानें शहरी क्षेत्र में तथा कुल 1238 उचित दर की दुकानें ग्रामीण क्षेत्र में प्रचलित है। उचित दर दुकानों के निर्माण हेतु ले आउट का निर्धारण भी हो चुका है तथा प्रत्येक उचित दर दुकान के निर्माण पर लगभग 7.50 लाख रू0 का खर्च होना निश्चित है।

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि उचित दर दुकानों के निर्माण हेतु ग्राम बांस बरोलिया विकास खण्ड अम्बियापुर, ग्राम नागपुर नूरपुर विकास खण्ड बिसौली, ग्राम डकारा पुख्ता विकास खण्ड सहसवान, ग्राम नदायल विकास खण्ड दहगंवा, ग्राम चंदोई विकास खण्ड इस्लामनगर, ग्राम हतरा विकास खण्ड बजीरगंज, ग्राम आसफपुर फकावली विकास खण्ड आसफपुर, ग्राम शेखुपुर विकास खण्ड उझानी, ग्राम जगत विकास खण्ड जगत, ग्राम बिनावर विकास खण्ड सालारपुर, ग्राम ककोडा विकास खण्ड कादरचौक, ग्राम डहरपुरकंला विकास खण्ड दातागंज, ग्राम कंमा विकास खण्ड समरेर, ग्राम रिजोला विकास खण्ड उसांवा व ग्राम जमालपुर विकास खण्ड म्याऊ में ग्रामसमाज की भूमि का चयन कर लिया गया है।

इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *