बदायूँ : 07 जुलाई।विभिन्न मानकों (मूल्यांकन) के आधार पर तय होगा पुरुस्कार

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के तहत ओ0डी0एफ0 प्लस में चयनित 15 मॉडल गांव पुरस्कार के लिए प्रयासरत है यहां सूखे व गीले कचरे के प्रबंधन का सत्यापन राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया जा रहा है। विभिन्न मानकों पर होने वाले मूल्यांकन के आधार पर गांव पुरस्कृत किया जायेगा। राज्य स्तरीय सात सदस्यीय टीम जनपद में पहुंचकर चयनित गांव का सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत ब्लाक व जिला स्तर के सर्वे में बेहतर स्थान पाने वाले गांव को जिलाधिकारी से अनुमोदित जिसमें विकास खण्ड अम्बियापुर की ग्राम पंचायत रिसौली, विकास खण्ड आसफपुर की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, विकास खण्ड इस्लामनगर की ग्राम पंचायत अचलपुर,सादातपुर नाचनी एवं चंदोई, विकास खण्ड समरेर की ग्राम पंचायत मैल्हापुर एवं ब्राहमपुर, विकास खण्ड उझानी की ग्राम पंचायत बदायूॅ चॅुगी बाहर, शेखूपुर एवं हजरतगंज, विकास खण्ड बजीरगंज की ग्राम पंचायत वनकोटा एवं हतरा विकास खण्ड सहसवान की ग्राम पंचायत उघैती पट्टी गर्वी, विकास खण्ड जगत की ग्राम पंचायत पडौआ, विकास खण्ड सालारपुर की ग्राम पंचायत मलिकपुर की सूची मिलने के बाद राज्य स्तरीय सात सदस्यीय टीम जनपद में पहुंचकर चयनित गांव का सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है।

 

उन्होंने बताया कि यह सर्वे पूरा होने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजेगी। सत्यापन करने वाली टीम द्वारा गांव में एस0एल0डबलूएम0 के तहत बने एसेट्स एवं दृश्यमान स्वच्छता का अवलोकन किया जा रहा है। सत्यापन टीम द्वारा विकास खण्ड बजीरगंज की ग्राम पंचायत वनकोटा में ओ0डी0एफ0 प्लस के तहत निर्मित आर0आर0सी0,वर्मी कम्पोस्ट पिट,नाडेप,सिल्ट केचर, सामुदायिक शौचालय आदि का स्थलीय सत्यापन किया गया। टीम द्वारा गांव में कराये जा रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य एवं दृश्यमान स्वच्छता की प्रसंशा की गयी।

 

राज्य स्तरीय टीम विकास खण्ड उझानी की ग्राम पंचायत बदायूॅ चुॅगी बहार में ओ0डी0एफ0 प्लस के तहत निर्मित आर0आर0सी0 में संग्रहित कूडे के पृथक्कीकरण कार्य, वर्मी कम्पोस्ट पिट,नाडेप,सिल्ट केचर, सामुदायिक शौचालय आदि का निरीक्षण कर रही है।

मौके पर नितिन कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, विश्व रंजन प्रताप सिंह जिला सलाहकार, कृष्ण कुमार भारद्वाज ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव नवीन शर्मा एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *