रिपोर्ट :- रामू कठेरिया
सिरौली । ठेले और रेडी लगाकर परिवार का गुजारा कर रहे लोगों पर नगर पंचायत और पुलिस का डंडा चल गया पर सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे डग्गामार वाहनों का अतिक्रमण बरकरार है इन पर कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष व्याप्त है।
सिरौली मेन चौराहे पर ठेले और रेडी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले परिवारों पर अब आर्थिक संकट बढ़ गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर ऐसे लोगों को बेरोजगार कर दिया है जिनकी रोजी-रोटी फल, सब्जी और चाट आदि बेचकर चल रही थी। शनिवार को कहीं पर कोई रेडी या ठेला दिखाई नहीं दिया। एक तरह से सन्नाटा पसरा रहा लेकिन डग्गामार वाहनों का अतिक्रमण बरकरार है। सिरौली में चौराहे पर डग्गामार वाहनों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। लोग बताते हैं कि डग्गामार वाहनों से सिरौली के कुछ सफेदपोश नेताओं और पुलिस की गहरी सांठगांठ है इसी के चलते अभी तक डग्गामार वाहनों के संचालन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे छोटे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर शनिवार को सिरौली का एक व्यक्ति परिवार को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ कर रोजगार की मांग करने लगा लेकिन पुलिस की कार्रवाई के डर से वह परिवार सहित कुछ ही देर में वहां से निकल गया। बताया जाता है कि यह परिवार अतिक्रमण हटाओ अभियान में रोजी-रोटी छिन जाने से गहरे संकट में पड़ गया है।