बदायूँ : 28 जुलाई। जिला सैनिक बन्धु बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/ दिवंगत सैनिक पत्नियों की समस्याओं/ सुझाओं को सुना गया एवं 09 भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों से प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण हेतु रजिस्टर में दर्ज करके जिलाधिकारी ने अपने हस्ताक्षर से सम्बन्धित विभाग को भेजने के निर्देश दिये हैं।
भूतपूर्व सैनिकों ने ग्रह जनपद में शस्त्र लाइसेंस दर्ज करने में आ रही समस्याओं से अघ्यक्ष को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने शस्त्र से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का अगले महीने समापन हो जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ’मेरी माटी, मेरा देश’ मुहिम चलाएगी। इसमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। ये मुहिम पंचायत, तहसील, शहरी निकाय स्तर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जाएगी। पंचायत स्तर के कार्यक्रम नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त 2023 तक चलेंगे, इसमें वीरों को श्रद्धांजलि के साथ ही पंच प्रण शपथ ली जाएगी। ये शपथ प्रधानमंत्री के पंच प्रणों के अनुसार होगी। इसमें लोग हाथ में मिट्टी लेकर शपथ लेंगे। इसकी सेल्फी भी ली जाएगी। डीएम ने सैनिक बंधुओं से इसमें भाग लेने व क्षय रोगियांं को गोद लेने की अपील की। ग्राम खण्डुआ के भूतपूर्व सैनिक सूबेदार रामसिंह द्वारा गौशाला में चारे की व्यवस्था करने के अलावा क्षय रोगी को गोद लेने पर डीएम ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यां में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे समाज में बदलाव आ सके।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाओं के अलावा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0) जदुनाथ सिंह, कनिष्ठ सहायक एवं जिला तथा सैनिक कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
—–