BUDAUN SHIKHAR-UP
लखनऊ
रिपोर्ट- आर के आजाद
डीजीपी और एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश की धज्जियां उठाते दरोगा सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी
टीवी अस्पताल में मरीज के साथ हुए छेड़छाड़ का मामला
ठाकुरगंज थाने पहुचे कवरेज करने मीडिया कर्मी से दरोगा सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी ने की अभद्रता
मीडिया कर्मी को उसका काम करने से रोका दिखाई वर्दी की गर्मी
ठाकुरगंज थाने में पीड़ितों का लगा तांता दरोगा सैय्यद हुसैन नकवी घटनाओ को मैनेज करने ने जूटे
मीडिया कर्मी ने जब कवरेज न करने देने का कारण पूछा तो सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी के साथ थाने के अन्य दरोगा हुए गुस्से से आग बबूला
आये दिन थाना ठाकुरगंज में नही होती पीड़ितों की सुनवाई लगी रहती है लंबी लाइन
सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ,एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेशों को दरोगा सैय्यद मुताहिब हुसैन नकवी लगा रहे पलीता
छेड़छाड़ के आरोपी को बचाने में लगे दरोगा सय्यद मुताहिब हुसैन नकवी
अपने आलाधिकारियों के आदेशों को नही मानते दरोगा सय्यद मुताहिब हुसैन नकवी
क्या एसएसपी साहब ऐसे दरोगा पर करेगे कोई कारवाई,या लगाएंगे फटकार