BUDAUN SHIKHAR-UP

बिजनोर
रिपोर्ट नजम सिद्दीकी

स्योहारा लगभग 45 दिन पहले जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मण्डौरी से गायब हुए तीनो बच्चों को स्योहारा पुलिस ने सकुशक बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद हुए बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि गायब हुए तीनों बच्चों को बरामद करने के लिए स्योहारा पुलिस पर शासन और प्रशासन का बहुत ज़्यादा दबाव था।
दरअसल बीती 25 मई को स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव मण्डौरी से तीन बच्चे 16 वर्षीय अवनीश पुत्र विजेन्द्र, 15 वर्षीय सौरभ पुत्र राकेश तथा 15 वर्षीय रोहित पुत्र राजेन्द्र बिना बताये घर से गायब हो गये थे। रोहित और सौरभ कक्षा 8 के छात्र हैं जबकि अवनीश कक्षा 10 का छात्र है। परिजनो द्वारा बच्चों को काफी तलाशा गया लेकिन जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनो की तहरीर पर स्योहारा थाने में 27 मई को तीनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तभी से स्योहारा पुलिस इन बच्चों की तलाश में लगी हुई थी। ज़िला बिजनौर के अलावा आसपास के ज़िलों में बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस टीमें भेजी गयी थी लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस को बच्चों के स्योहारा स्टेशन पर होने की सूचना मिली तो शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन से तीनो बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों ने बताया कि उनके घर वाले उन पर पढ़ाई के लिए दबाव डालते रहते थे जिससे तंग आकर ये तीनो बच्चे एक दिन बिना बताये अपने अपने घरों से स्योहारा से मुरादाबाद और मुरादाबाद से दिल्ली चले गये थे जंहा अलग अलग होटलों पर रहकर वंहा काम करते थे बदले में उनको खाना और रात को सोने के लिए जगह मिलती थी। बच्चों ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है तो ये वंहा से भागकर मुरादाबाद आ गये और वंहा से जैसे ही स्योहारा स्टेशन पंहुचे तो स्योहारा पुलिस ने उनको पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस इन बच्चो को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *