कालपी जालौन
कालपी जालौन महेवा जालौन कानपुर से झांसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार बाल बाल बचा। बाइक सवार युवक जनपद जालौन के कोतवाली जालौन का रहने वाला है।
जिसका नाम प्रशांत कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी जालौन बताया जा रहा है। जिनका मोटरसाइकिल नंबर UP 92 L 9068 है। बाइक सवार युवक अपनी पत्नी के साथ कालपी तहसील में तारिक करने आया था । तारिक करके वापस जाते समय ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर , युवक व उसकी पत्नी बाल बाल बचे। नेशनल हाईवे से गुजर रहे कोच सर्किल के सीओ ने पति पत्नी को समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र कालपी पहुंचाया। और कालपी कोतवाली पुलिस को सूचित किया।