BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट-ओमवीर सिंह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.07.2019 को प्रभारी निरीक्षक दातागंज गोविन्द सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान अभि0 आकाश गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता नि0 मो0 कांसपुर रोड लक्ष्मीनगर वार्ड नं0 19 कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूं को कुल 11 किलोग्राम डोडा छिलका सहित गिरफ्तार किया गया ।इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया
गया है।वहीं अभियुक्त आकाश गुप्ता ने बताया की उसके ई रिक्शा पर शिवम पुत्र राकेश ने थैला रखे थे और उन्हें रोडवेज पर पहुंचाने के लिए कहा था लेकिन लेकिन पुलिस ने मुझे मौके से गिरफ्तार कर लिया मैंने पुलिस को बताया कि यह माल उक्त शिवम का है तो पुलिस शिवम और उसके बाप राकेश को भी उठा लाई जिनको पैसे लेकर छोड़ दिया गया गरीब होने के कारण मैं पैसा नहीं दे सका वहीं इस मामले में दातागंज कोतवाल गोविंद सिंह ने बताया कि दोनों लोगों को उठाया गया लेकिन वह लोग अपना माल होने से मना कर रहे हैं इसलिए जिस पर माल बरामद हुआ है उसे जेल भेजा गया है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि आकाश सच बोल रहा था और पुलिस ने ले देकर उक्त लोगों को छोड़ दिया है