BUDAUN SHIKHAR

सहसवान
रिपोर्ट – आसिम अली

सहसवान नवनिर्वाचित सांसद डा. संघमित्र मौर्य ने कहा जनपद बदायूँ लोकसभा देवतुल्य कार्यकर्ता व मतदाताओं के सहयोग से मुझे सांसद होने की जो जिम्मेदारी सौंपी है उनकी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी विशेष तौंर से सहसावान विधान सभा के जूझारू कार्यकर्ता व मतदाताओं का विशेष आभार प्रकट करती हूँ जिन्होने सहसवान विधान सभा को एक पार्टी विशेष के भ्रम को तोंडते हुए मुझे जो मत प्राप्त हुए उसका जीवन भर मे ऋणी रहुंगी।
इससे पूर्व भाजपा जिलामंत्री दीक्षा माहेश्वरी व सौरभ माहेश्वरी ने सांसद को चॉदी का मुकुट व हार पहनाकर सम्मानित किया
नवनिर्वाचित सांसद विधान सभा क्षेत्र मे माहेश्वरी धर्मशाला मे आयोजित आभार (स्वागत) समारोह मे हुए सम्मान के उपरांत वहा मौजूद कार्यकर्ता व मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए अपने विचार व्यक्त किए उन्होने बदायूँ लोकसभा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ता व मतदाताओं की भूर-भूर प्रंशसा की उन्होने कहा कि मेरे पास उनकी प्रंशसा के लिए शब्द नही है।
नवनिर्वाचित सांसद संघमित्रा मौर्य ने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को पूर्ण रूप से अश्वस्त किया कि वह बदायूँ लोकसभा क्षेत्र की अति पिछ्डी सहसवान विधान सभा क्षेत्र मे विकास कि गंगा बहाने मे कोई कसर नही छोडेंगी उन्होने कहा इस समय मे मात्र बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के उन जूझारू परिश्रमी लगनशील कर्मठ कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार प्रकट करने आई है जिन्होने मात्र पांच सप्ताह मे दिन रात गली कूचों की खाक छानते हुए दूर-दराज बैठे हुए मतदाताओं को मोदी सरकार व योगी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रयास किया और उनका ये प्रयास सफल हुआ इसके लिए वह सभी कार्यकर्ता व मतदाताओं का आभार प्रकट करने आयी है अव जब भी वह सहसवान विधानसभा क्षेत्र मे आयेंगी कार्यकर्ता व मतदाताओं के बीच क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए क्या-क्या योजनाए लाई जाए उन पर क्या कार्य किया जाए इसकी चर्चा करेंगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने भी सहसवान विधान सभा क्षेत्र के परिश्रमी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और उन्हे धन्यवाद दिया कि उन्होने दिन रात एक करके भाजपा प्रत्यासी को जिताने मे जो सहयोग किया उसके वो पात्र है।
इससे पूर्व नवनिर्वाचित सांसद संघमित्र मौर्य ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खितौरा मेवली सिरतौल बेहता गुसाई पिंडोल भट्टा आदि स्थानों पर जनसभाओं के माध्यम से मतदाता व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया सांसद संघमित्र मौर्य के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादते ही भव्य स्वागत किया।
इस मौंके पर विधानसभा प्रभारी अवनीश सिसौदिया पूर्व विधायक दयासिंधू संखधार डा. प्रेमसिंह कश्यप सुभाष गुप्ता मयंक गुप्ता (इंजी) प्रदीप चौधरी जिलामत्री दीक्षा माहेश्वरी सेक्टर प्रभारी सौरभ माहेश्वरी नगर अध्यक्ष अम्बरीश वर्मा अनूराग भारद्धाज अवढर शर्मा ज्ञानचंद्र शाक्य पीयूष माहेश्वरी विपिन सैनी विशाल सैनी देवेंद्र शर्मा राजन अग्निहोत्री मुकेश सैनी विवेक सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *