वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने आंखों की जांच कर शिक्षार्थियों को निशुल्क दवा एवं परामर्श दिया।

बदायूं, चंदौसी मार्ग स्थित द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर अशोक कुमार ने छात्र छात्राओं के नेत्र रोगों की जांच कर दवा एवं परामर्श दिया।

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर के आयोजन का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विद्यालय के अध्यक्ष मणिकांत वैश्य, मुख्य अतिथि नीरज रस्तोगी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बदायूं,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सरदार भगत सिंह, व्यवस्थापक मनीष कुमार सिंघल ने दीप जलाकर तथा प्रधानाचार्य राम सिंह राजपूत ने पुष्पार्चन कर किया।

चिकित्सा शिविर में बरेली के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनमोल अग्रवाल, आई स्पेशलिस्ट डॉ.अनिरुद्ध सिंह, एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के आंख, कान एवं नाक का परीक्षण कर उचित दवा एवं सलाह दी।

छात्र छात्राओं को दवाइयों की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी , वरिष्ठ समाजसेवी सरदार भगत सिंह तथा मणिकांत वैश्य ने की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह राजपूत ने आगंतुक अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सतीश कुमार गंगवार, महावीर सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, गजेंद्र सिंह, जगपाल सिंह, दिलीप नागेंद्र सहित विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *