सिद्धार्थ गौतम शिक्षण एवं संस्कृति समिति के द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म शताब्दी महाविद्यालय और श्री प्यारेलाल आदर्श इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डा अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण किया गया।

प्राचार्य सत्य प्रकाश ने महात्मा गांधी के और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के लिए अहिंसात्मक तरीके से संघर्ष किया उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से अपना संघर्ष की शुरू की महात्मा गांधी का मानना था। अंग्रेज भारत को आजाद करें किंतु बटवारा नहीं होना चाहिए आपने भारत पाकिस्तान विभाजन का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यदि पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो पहले मेरी लाश पर से होकर गुजरना होगा लाल बहादुर शास्त्री इंसानियत की मिसाल थे ।आपने अपने कार्यकाल में नैतिकता कर्तव्य परायणता और संघर्ष के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए। डॉ दिनेश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भारतीय आजादी का महान मूर्ति बताया । प्रधानाचार्य मेघ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी भारत में विदेशियों से सत्ता प्राप्त करने के लिए जीवन भर अहिंसात्मक मार्ग पर आजादी दिलाई।

हरि ओम मोहन, मक्खन सिंह , राजवीर सिंह, बॉबी कुमार गौतम, अमानत अली, कुमारी फराना हेमलता, इकरा ,अमरीन ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें भारत मां के महान सपूत कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *