BUDAUN SHIKHAR
सहसवान
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान (बदायूँ) –जनपद बदायूँ की पुलिस अपने दायित्वों एवं अभिलेखों का रख रखाब करने में कितनी मुस्तेद है ये बानक़ी उस समय पुलिस चौकी छः सड़का पर उस समय देखने को मिली जब अपर जनपद एव सत्र न्यायाधीश कार्यालय संख्या पाँच बदायूँ द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष नरेश चंद्र के साक्षी एन०बी०डब्लू वारंट सड़को पर धूल फाख्ता नज़र आया अपर जनपद एव सत्र न्यायाधीश कार्यालय संख्या पाँच बदायूँ द्वारा एमटी बाद संख्या 102/01 अपराध संख्या 139/99 धारा 2/3 जी बनाम अमर सिंह थाना उघैती में तत्कालीन थानाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र के नाम 28-05-2019 को तारीख पेशी 04-06-2019 के वास्ते साक्षी एन०बी०डब्लू वारंट जारी किया है ज्ञात जानकारी के अनुसार
अपर जनपद एव सत्र न्यायाधीश कार्यालय संख्या पाँच बदायूँ के यहाँ से एम टी बाद संख्या 102/01 में न्यायालय द्वारा साक्ष्य हेतू वर्ष 1999 में धनाध्यक्ष रहे श्री नरेश चंद्र को बनाम अमर सिंह थाना उघैती के मामले में जारी साक्षी एन०बी०डब्लू वारंट पुलिस चौकी शहवाजपुर चौराहै पर धूल फाख्ता हुआ एक राहगीर को मिला जिसने स्थानीय कार्यालय में जमा कर दिया पुलिस की इस कार्यप्रणाली की जगह जगह चर्चा हो रही है