बदायूं : बदायूं में स्टार सायन क्रिएटिव अकेडमी मैं ऑडिशन का आयोजन किया गया जिस शो को बरेली में किया जाना है इस शो की ऑर्गनाइजर सिमरन शर्मा है ये शो मॉडलिंग डान्स सिंगिंग मुख्य रूप में किया जाना है इस शो की खासियत यह है कि इसमें सेलिब्रिटी डिज़ाइनर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड लेवल के रहेंगे ।
ज़िलेभर में हो रहे ऑडिशन के बाद इस शो में सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल मॉडल डांसर और सिंगर ही भाग ले सकेंगे ऑडिशन से सिलेक्ट होकर ही बच्चे आसानी से भाग ले सकेंगे बदायूं में सिंगिंग में शौर्या शर्मा ,राज़ गोस्वामी, दिवयानशी व डान्स में शेनॉय, याती गुप्ता, औम, पूर्वी एवं मॉडलिंग में आदित्य गुप्ता ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर सिलेक्शन कराने में कामयाब रहे। इस मौक़े पर एम वी प्रोडक्शन से सपना शर्मा ,एक्टर राजीव भारती ,कोरियोग्राफर सिम्मी नाज़िर ,एक्टर आमिर अली सिंगर व राइटर अंसार मलिक ,मॉडल चाँद ,अभिनेत्री राहेमा अली मालिक जुनैद ख़ान आदि लोग मौजूद रहे।